Skip to content

इस्लाम धर्म क्या है, संस्थापक, विशेषताएं

इस्लाम धर्म के संस्थापक

  1. इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब थे।
  2. हजरत मुहम्मद साहब का जन्म 570 ई में मक्का में हुआ था।
  3. हजरत मुहम्मद साहब के पिता का नाम अब्दुल्ला और अमीना था ।
  4. हजरत मुहम्मद साहब को 610 ई मक्का के पास हीरा नामक गुफा में ज्ञान की प्राप्ति हुई ।
  5. 24 सितंबर 622 ई को पैगम्बर के मक्का से मदीना की यात्रा इस्लाम जगत में मुस्लिम संवन्त के नाम से जाना जाता हैं।
  6. हजरत मुहम्मद की शादी 25 वर्ष की अवस्था में खदीजा नामक विधवा के साथ हुआ ।
  7. हजरत मुहम्मद की पुत्री का नाम फातिमा एवं दामाद का नाम अली हुसैन था ।
  8. देवदूत जिब्रीयल ने पैगम्बर मुहम्मद साहब को कुरान अरबी भाषा में सम्प्रेषित की ।
  9. कुरान इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ है।
  10. पैगम्बर मुहम्मद साहब ने कुरान की शिक्षा का उपदेश दिया ।
  11. हजरत मुहम्मद की मृत्यु 8 जून 632 ई को हुई । इन्हें मदीना में दफनाया गया ।
  12.  मुहम्मद साहब की मृत्यु के बाद इस्लाम सुन्नी तथा शिया नामक दो ग्रंथों में विभाजित हो गया ।
  13. सुन्नी उन्हें कहते है जो सुन्ना में विश्वास करते है ।तथा उन्हें मुहम्मद साहब के कथनों का कार्यों का विवरण है ।
  14. शिया अली की शिक्षा में विश्वास करते है । तथा उन्हें मुहम्मद साहब का उत्तराधिकारी मानते है । अली मुहम्मद साहब के दामाद थे ।
  15. अली की सन 661 ई में हत्या कर दी गई थी । अली की पुत्र हुसैन की हत्या 680 ई में कर्बला नामक स्थान पर कर दिया गया । इन दोनों हत्या ने शिया को निशिचित मत का रूप दे दिया ।
  16. पैगम्बर मुहम्मद साहब के उत्तराधिकारी खलीफा कहलाये ।
  17. इस्लाम जगत में खलीफा का पद 1924 तक रहा । 1994 ई में इसे में इसे तुर्की के शासक मुस्तफा कमालपाशा ने समाप्त कर दिया ।
  18. इब्न इशाक ने सर्वप्रथम पैगम्बर साहब का जीवन चरित्र लिखा ।
  19. हजरत मुहम्मद पैगम्बर के जन्म दिन पर ईद ए मिलाद उन नबी पर्व मनाया जाता है ।
  20. भारत मे सर्वप्रथम इस्लाम का आगमन अरबों के जरिये हुआ । 712 ई में अरबों ने सिंध जीत लिया और सबसे पहले  भारत के इसी भाग में इस्लाम एक महत्वपूर्ण धर्म बना ।
  21. नमाज के दौरान मुसलमान मक्का की तरफ मुहँ करके खड़ा होते है । भारत मे मक्का पश्चिम की।ओर पड़ता है ।
  22. मक्का की ओर की दिशा को कबला कहा जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *