इस्लाम धर्म के संस्थापक
- इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब थे।
- हजरत मुहम्मद साहब का जन्म 570 ई में मक्का में हुआ था।
- हजरत मुहम्मद साहब के पिता का नाम अब्दुल्ला और अमीना था ।
- हजरत मुहम्मद साहब को 610 ई मक्का के पास हीरा नामक गुफा में ज्ञान की प्राप्ति हुई ।
- 24 सितंबर 622 ई को पैगम्बर के मक्का से मदीना की यात्रा इस्लाम जगत में मुस्लिम संवन्त के नाम से जाना जाता हैं।
- हजरत मुहम्मद की शादी 25 वर्ष की अवस्था में खदीजा नामक विधवा के साथ हुआ ।
- हजरत मुहम्मद की पुत्री का नाम फातिमा एवं दामाद का नाम अली हुसैन था ।
- देवदूत जिब्रीयल ने पैगम्बर मुहम्मद साहब को कुरान अरबी भाषा में सम्प्रेषित की ।
- कुरान इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ है।
- पैगम्बर मुहम्मद साहब ने कुरान की शिक्षा का उपदेश दिया ।
- हजरत मुहम्मद की मृत्यु 8 जून 632 ई को हुई । इन्हें मदीना में दफनाया गया ।
- मुहम्मद साहब की मृत्यु के बाद इस्लाम सुन्नी तथा शिया नामक दो ग्रंथों में विभाजित हो गया ।
- सुन्नी उन्हें कहते है जो सुन्ना में विश्वास करते है ।तथा उन्हें मुहम्मद साहब के कथनों का कार्यों का विवरण है ।
- शिया अली की शिक्षा में विश्वास करते है । तथा उन्हें मुहम्मद साहब का उत्तराधिकारी मानते है । अली मुहम्मद साहब के दामाद थे ।
- अली की सन 661 ई में हत्या कर दी गई थी । अली की पुत्र हुसैन की हत्या 680 ई में कर्बला नामक स्थान पर कर दिया गया । इन दोनों हत्या ने शिया को निशिचित मत का रूप दे दिया ।
- पैगम्बर मुहम्मद साहब के उत्तराधिकारी खलीफा कहलाये ।
- इस्लाम जगत में खलीफा का पद 1924 तक रहा । 1994 ई में इसे में इसे तुर्की के शासक मुस्तफा कमालपाशा ने समाप्त कर दिया ।
- इब्न इशाक ने सर्वप्रथम पैगम्बर साहब का जीवन चरित्र लिखा ।
- हजरत मुहम्मद पैगम्बर के जन्म दिन पर ईद ए मिलाद उन नबी पर्व मनाया जाता है ।
- भारत मे सर्वप्रथम इस्लाम का आगमन अरबों के जरिये हुआ । 712 ई में अरबों ने सिंध जीत लिया और सबसे पहले भारत के इसी भाग में इस्लाम एक महत्वपूर्ण धर्म बना ।
- नमाज के दौरान मुसलमान मक्का की तरफ मुहँ करके खड़ा होते है । भारत मे मक्का पश्चिम की।ओर पड़ता है ।
- मक्का की ओर की दिशा को कबला कहा जाता है ।