उपन्यास किसे कहते हैं उपन्यास के प्रकार
उपन्यास आधुनिक युग की देन है उपन्यास ऐसी गद्य रचना है जिसमें यथार्थ जीवन चित्रण किसी कथावस्तु के किया जाता है इसमें संपूर्ण समय जीवन का चित्रण होता है इसका उद्देश्य मात्र मनोरंजन नहीं है अपितु जीवन के रहस्य का उद्घाटन भी है उपन्यास को आधुनिक युग का महाकाव्य कहा जाता है।
उपन्यास वास्तविक जीवन की काल्पनिक कथा है उपन्यास एक ऐसा कल्पित विशाल काय व गद्यमय आख्यान है। जिसमें एक कथावस्तु के अंतर्गत यथार्थ जीवन का प्रतिनिधि करने वाले पात्रों और उनके क्रियाकलापों का चित्रण होता है इसके विकास को भी मुख्य रूप से तीन युग में बांटा जाता है प्रेमचंदयुग प्रेमचंदोत्तरयुग