पर्सनल कंप्यूटर(Personal Computer)
पर्सनल कंप्यूटर(Personal Computer) से शायद ही कोई अनजान होगा पर्सनल कंप्यूटर तथा माइक्रो कंप्यूटर संभवत विनिमयशील शब्द है।
पर्सनल कंप्यूटर संभवत ऐसे कंप्यूटर के लिए प्रयोग किया जाता है जिसका प्रयोग किसी एक व्यक्ति तक ही सीमित हो । यह स्पष्ट है की पर्सनल कंप्यूटर कोई भी सामान्य माइक्रो कंप्यूटर होता है तथा इसका प्रयोग कार्यालय में होने पर या शायद किसी व्यक्ति के निजी रूप में प्रयोग होता है। यह अध्याय पर्सनल कंप्यूटर के विभिन्न आयामों पर जानकारी प्रदान करता है।
पर्सनल कंप्यूटर क्या है
पर्सनल कंप्यूटर(Personal Computer) अर्थात पी सी(P.C) का नाम आपने सुना होगा। लेकिन हम जानते हैं की पर्सनल कंप्यूटर क्या है पर्सनल कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर है जिसकी कीमत आकार तथा क्षमताएं लोगों के लिए इसे उपयोगी बनती है। यह शब्द 1970 के अंतिम तथा 1980 के प्रारंभिक दशक में बाइट पत्रिका तथा एप्पल कंप्यूटर द्वारा प्रसिद्ध हुआ तथा बाद में इसको आई बी एम द्वारा विकसित आई.बी.एम पर्सनल कंप्यूटर से प्रसिद्धि मिली।
पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer) को घरेलू कंप्यूटर भी कहा जाता है। पर्सनल कंप्यूटर शब्द का प्रयोग विशेष कर उन कंप्यूटरों के लिए किया जाता है जिन पर माइक्रोसॉफ्ट विंडो का परिचालन एग्जीक्यूट होता है। हालांकि यह त्रुटि युक्त है पर्सनल कंप्यूटर को एक समय में एक ही यूजर वर्ड प्रोसेसिंग, इंटरनेट ब्राउजिंग ,इंटरनेट फेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक मेल ,कंप्यूटर गेम्स खेलने ,कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आदि जैसे समान उद्देश्य कर हेतु परिचालन किया जा सकता है या कोई माइक्रो कंप्यूटर जो निजी कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है। अथवा छोटे-मोटे कार्य जैसे वर्ड प्रोसेसिंग ,अकाउंटिंग तथा सामान्य अनुप्रयोगों तथा कोई सिस्टम सॉफ्टवेयर जैसे लाइनेक्स इत्यादि एग्जीक्यूट कर रहा है इसे पर्सनल कंप्यूटर कहा जाता है।
1990 के दशक के दौरान पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer)की क्षमता में भारी मात्रा में वृद्धि हुई । इसके फल स्वरुप पर्सनल कंप्यूटर तथा मल्टी यूजर कंप्यूटर जैसे मेनफ्रेम के मध्य के अंतर में कमी आई।
पर्सनल कंप्यूटर के उपयोग
आजकल पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer) के प्रयोग करता को ऑपरेटिंग एनवायरमेंट तथा एप्लीकेशन प्रोग्राम की अच्छी जानकारी हो सकती है। परंतु यह आवश्यक नहीं है कि वह प्रोग्रामिंग में रुचि रखता हो तथा कंप्यूटर के प्रोग्राम को लिखने में सक्षम हो ।
अतः पर्सनल कंप्यूटर के लिए अधिकतर सॉफ्टवेयर इसके प्रयोग की सहायता तथा यूजर फ्रेंडली होने को ध्यान में रखकर ही लिखे जाते हैं
किंतु सॉफ्टवेयर उद्योग निरंतर पर्सनल कंप्यूटर के नए उत्पादों की व्यापक श्रृंखला प्रदान करता रहा है जो विशेषज्ञों तथा सिखाने वाले दोनों के लिए होते थे। संक्षेप में पर्सनल कंप्यूटर के प्रयोग में निम्नलिखित बिंदुओं का समावेश किया जा सकता है।
- सिंगल ऑपरेटिंग सिस्टम।
- वर्ड प्रोसेसर जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड , पेजमेकर ओपन ऑफिस इत्यादि का प्रयोग कर कोई पत्र टाइप करना यह सब कर पर्सनल कंप्यूटर में संपन्न किया जा सकते हैं।
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सल का प्रयोग अकाउंट्स व्यवस्थित करना, ग्राफ बनाना चार्ट तथा सेट तैयार करने के लिए भी किया जाता है।
- एमएस पावरप्वाइंट का प्रयोग कर प्रेजेंटेशन बनाना।
- डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम तथा रिलेशन डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम का प्रयोग करना।
- इंटरनेट सेवाएं तथा F.T.P, www, Telnet, आदि का प्रयोग करना
- सामान्य उद्देश्य अनुप्रयोग जैसे कस्टमाइज्ड किए गए सॉफ्टवेयर आदि का प्रयोग करना।
- Desktop Publishing सॉफ्टवेयर जैसे कोरल्ड्रॉ फोटोशॉप इत्यादि का प्रयोग करना।