Skip to content

Google Tumhara Naam Kya Hai | गूगल तुम्हारा नाम क्या है?

गूगल तुम्हारा नाम क्या है?.

Google Tumhara Naam Kya Hai :-

गूगल की स्थापना

गूगलGoogle) एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, जो कि दुनिया के अधिकांश देश गूगल सर्च का ही प्रोयग करते है। और यह एक विश्वशनीय कंपनी है । इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन जैसी सुविधाओं का आरंभ किया है। ये इंटरनेट से आधारित कई सेवा और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है और गूगल के मुख्य आय का साधन  विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स (AdWords) से है। इसी से कंपनी को ज्यादा मुनाफा होता है।

गूगल
प्रकार सार्वजनिक
उद्योग इंटरनेट
कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर
स्थापना मेन्लो पार्क, कैलिफ़ोर्निया
(4 सितंबर 1998)
संस्थापक सर्गेइ ब्रिन
लैरी पेज
मुख्यालय गूगलप्लेक्स
माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया,
संयुक्त राज्य अमेरिका
क्षेत्र विश्वव्यापी
प्रमुख व्यक्ति सुंदर पिचाई
(सी ई ओ )
एरिक श्मिट
(कार्यकारी अध्यक्ष)
सर्गेइ
(सह-संस्थापक)
उत्पाद गूगल उत्पादों की सूची द
राजस्व  US$ 29.321 अरब
प्रचालन आय  US$ 10.381 अरब
निवल आय  US$ 8.505 अरब
कर्मचारी 139,995
सहायक कंपनियाँ यूट्यूब, डबलक्लिक, On2 टेक्नोलॉजीज़, गूगल वॉयस, पिकनिक, ऐडमॉब
वेबसाइट about.google

कम्पनी को  स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित की गयी थी। इन्हें  “गूगल गाइस” के नाम से सम्बोधित किया जाता है। सितम्बर 4, 1998 को इसे एक  कम्पनी में बदला   गया। इसका पहला सार्वजनिक कार्य 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ। इसी दिन लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और एरिक स्ख्मिड्ट ने गूगल में अगले बीस वर्षों (2024) तक एक साथ कार्य करने की रजामंदी की। कम्पनी का शुरूआत से ही “विश्व में ज्ञान को व्यवस्थित तथा सभी जगह  उपलब्ध और लाभप्रद करना” इसका मिशन रहा है। कम्पनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है।

गूगल दुनिया भर में फैले अपने डाटा केन्द्रों से दस लाख से ज़्यादा सर्वर चलाता है। और दस अरब से ज़्यादा खोज-अनुरोध तथा चौबीस पेटाबाईट उपभोक्ता-सम्बन्धी जानकारी स्टोर करके रखता  है। कंपनी की मूलभूत सेवा वेब-सर्च-इंजन के अलावा, गूगल ने कई नये उत्पादों को बाजार में  उतारा है ।

गूगल के उत्पाद (Google Product)

कम्पनी ऑनलाइन उत्पादक सॅाफ्टवेअर,

जैसे कि-

जीमेल ईमेल सेवा

सामाजिक नेटवर्क, ऑर्कुट और हाल ही का, गूगल बज़ प्रदान करती है

गूगल डेस्कटॉप कम्प्यूटर  सॅाफ्टवेअर का भी उत्पादन करता है जैसे— वेब ब्राउज़र गूगल क्रोम, फोटो सोफ़्ट्वेयर पिकासा और गूगल टॉक, गूगल, नेक्सस वन तथा मोटोरोला ऍन्ड्रोइड जैसे फोनों में डाले जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम ऍन्ड्रोइड, साथ-ही-साथ क्रोम ओएस, का भी निर्माण किया है।  पर सीआर-48 के मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में प्रसिद्ध है, जो गूगल के विकास में अग्रणी है।

इसके अलावा गूगल की अन्य वेबसाइटें (google.co.in, google.co.uk, आदि) शीर्ष की सौ वेबासाइटों में आती हैं। यही स्थिति गूगल की साइट यूट्यूब और ब्लॉगर की है।

गूगल के CEO

गूगल विश्व का सबसे ताकतवर (नामी) ब्राण्ड है।  गूगल के CEO भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक सुंदर पिचाई हैं | गूगल के CEO सुन्दर पिचाई की प्रतिदिन 3.5 करोड कमाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *