Skip to content

ravan ki height kitni thi | रावण की लंबाई कितनी थी

Ravan ki Height kitni thi

रावण रामायण का एक प्रमुख चरित्र  है। रावण लंका का राजा था। रावण श्री राम के सबसे बड़े शत्रु थे रावण अपने दस सिरों के कारण भी जाना जाता है  जिसके कारण उसका नाम दशानन (दश = दस + आनन = मुख) | दस सिरों वाला । मान्यतानुसार रावण में अनेक गुण भी थे। सारस्वत ब्राह्मण पुलस्त्य ऋषि का पौत्र और विश्रवा का पुत्र रावण था । वह एक परम भगवान शिव भक्त, राजनीतिज्ञ, महाप्रतापी, महापराक्रमी योद्धा और अत्यन्त बलशाली, शास्त्रों का प्रखर ज्ञाता, प्रकाण्ड विद्वान, पण्डित और महाज्ञानी था।

रावण के शासन काल में लंका का वैभव अपने चरम पर था एवं सभी प्रकार से सम्पन्न था।  और उसने अपना महल पूरी तरह स्वर्ण से  बनाया था। इसलिये उसकी लंका नगर को सोने की लंका भी कहा जाता है। रावण का विवाह मन्दोदरी से हुआ । मन्दोदरी का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले में हुआ था । वहां पर आज भी महाराजा रावणजी को पुजा जाता है वहा आज भी रावण की चावरी है, जिस जगह पर रावण का विवाह हुआ था ।

रावण के पांच भाई थे जो एक ही माता की सन्तान थे वे हैं कुम्भकर्ण , अहिरावण , महिरावण और विभीषण। इनमें से अहिरावण तथा महिरावण जुड़वाँ भाई थे।

रावण ने माता सीता का एक ब्राह्मण भिक्षु का रूप धारण कर उनका अपहरण कर लिया था । जिसके कारण श्री राम और रावण के बीच युद्ध मे पराजय श्रीराम, हनुमान और लक्ष्मण के हाथो हुइ ।

जहां तक बात करें तो रावण की लंबाई की तो इसका सही अनुमान किसी को नही है । रावण मायावी था जो समय कर अनुसार अपना शरीर का आकार छोटा तथा बड़ा भी कर सकता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *